![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः जिले के माडल टाउन एक्सटेंशन के इलाके में घर में व्यक्ति का शव सोफे पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव 10 दिन पुराना है। दरअसल, इलाके में जब शव की बदबू आने लगी और व्यक्ति कुछ दिनों से दिखाई भी नहीं दिया तो लोगों को शक हुआ। जिसके बाद इलाका निवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
Punjab News: Model Town इलाके में घर से मिला व्यक्ति का शव#PunjabNews pic.twitter.com/vwK2bdC09k
— Encounter India (@Encounter_India) January 27, 2025
मृतक की पहचान 59 वर्षीय प्रभशरण सिंह के रूप में हुई है। शव की हालत इतनी खराब थी कि वह पूरी तरह फूल चुका है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार माडल टाउन एक्सटेंशन के इलाके में मृतक प्रभशरण सिंह घर पर अकेला रहता था। पत्नी की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि प्रभशरण के बेटे की करीब 3 साल पहले मौत हुई है।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए थाना माडल टाउन के एएसआई बलदेव राज ने कहा कि इलाके में जब प्रभशरण को लोगों ने नहीं देखा और इलाके में बदबू फैली तो लोगों को शक हुआ। जिसके बाद इलाका निवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि जब हमने घर में जाकर देखा तो मृतक बुजुर्ग का शव बुरी तरह से खराब हुआ पड़ा था। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में के अनुसार प्रभशरण सिंह की कुदरती मौत लग रही है। एएसआई ने कहा कि रिश्तेदारों के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।