जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर सियासत लगातार गरमा रही है। वहीं आज जहां भाजपा ने चूनी भगत लाल सहित 12 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, वहीं आप पार्टी के नेता प्रदीप खुल्लर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए प्रदीप खुल्लर ने बताया कि वह कुछ देर तक फिर से भाजपा में शामिल हो रहे है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदीप खुल्लर भाजपा पार्टी के साथ ही थे, लेकिन उसके बाद वह आप पार्टी में शामिल हो गए थे। कहा जा रहा है कि पार्टी से टिकट ना मिलने से प्रदीप खुल्लर नाराज चल रहे थे।