ढाई महीने पहले हुई थी महिला की शादी
जालंधर, ENS: जिले के बस्ती बावा खेल से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कच्चा कोट में नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय हरजोत कौर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हरजोत कौर की ढ़ाई महीने पहले अमेरिका रहने वाले व्यक्ति से शादी हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
घटना की सूचना मिलते थाना लैदर कॉप्लैक्स के चौंकी इंचार्ज विकटर मसीह मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार के बयान दर्ज कर मालमे की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतका के चचेरे भाई दीप सिंह का कहना है कि बहन के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते थे। इसी के चलते उसकी बहन ने सुसाइड की है। थाना प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।