
जालंधर, ENS: रूस और यूक्रेन जंग के दौरान फर्जी ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर के कारण रूस में फसे भारतीय नागरिकों के मामले में राजस्थान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फर्जी ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। हालांकि आज पंजाब के जालंधर की देहात पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर को लाया जाना था। लेकिन पंजाब पुलिस से पहले ही राजस्थान पुलिस अंकित डोंकर को गिरफ्तार कर राजस्थान को ले गई।वही जालंधर देहात पुलिस के हाथ पहले भी थे और अब भी धरे के धरे रह गए। पुलिस सूत्रों मुताबिक अंकित डोंकर पर राजस्थान में भी NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है,जिस कारण राजस्थान पुलिस ने उससे गिरफ्तार किया है।
वही रूस में फसे मनदीप कुमार के भाई जगदीप कुमार ने फोन पर जानकारी देते बताया कि जालंधर देहात की गोराया थाने की पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर अंकित डोंकर को लेने अमृतसर जेल गई थी। लेकिन जैसे ही जालंधर देहात वहां पहुंची तो उन्हें पता चला कि राजस्थान पुलिस ने पहले ही अपनी कार्यवाही करते हुए बीती 16 या 17 तारिक फर्जी ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर को गिरफ्तार कर सुबह तड़कसार उससे अपने साथ ले गई।
वही जालंधर देहात पुलिस को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा है। अब जालंधर पुलिस जल्द ही राजस्थान जाने की तैयारी में है और ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर को वहां से जल्द लाने के प्रयास करेगी। वही मनदीप कुमार के जगदीप कुमार ने बताया कि उनकी जालंधर देहात पुलिस के डीएसपी से बात हुई है और डीएसपी ने उन्हें बताया कि राजस्थान पुलिस ने 420 के मामले में फर्जी ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर को अमृतसर से लेकर गए है।
जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस बीती 16 तारिक को अमृतसर जेल से जयपुर लेकर गए है ओर इस बात की जानकारी उन्हें आज मालूम पड़ी जब प्रोडक्शन पर लेने उसे अमृतसर जेल में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वह ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर को जयपुर से लाने की तैयारी कर रहे हैं।