जालंधर, ENS: 11 महीने पहले कनाडा हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स के लिए गई जालंधर की युवती की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवती पर पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय रितिका राजपूत के तौर पर हुई है। परिवार बेटी के शव को भारत लाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार से गुहार लगा रहा है। कनाडा में कुछ बच्चे और लोग मिलकर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं, जिससे रितिका के शव को भारत भेजा जा सके।
रितिका की मां किरण राजपूत ने कहा कि हम 2007 में जालंधर आए हैं। तब से वह किराये पर रह रहे हैं। दोनों पति-पत्नी जालंधर में अपना बुटीक चलाते हैं। छोटी बेटी की नौकरी करती है और बेटा अभी भी पढ़ाई कर रहा है। पारिवारिक समस्याओं को देखते हुए बेटी रितिका को कनाडा भेजा था। जिससे वह कनाडा में पैसे कमाकर परेशानियां दूर कर सके।रितिका कनाडा में कॉलेज में ऑनलाइन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स कर रही थी। 7 दिसंबर को जेम्स लेक के पास देर रात एक पेड़ गिरने से रितिका की जख्मी हो गई थी।
जिसके बाद उनकी मौत हो गई। रितिका ने भारत में हॉस्पिटैलिटी का कोर्स भी किया और कनाडा के एक संस्थान में दाखिला भी ले लिया। लोन लेकर रितिका कनाडा गी थी। जहां उसकी मौत हो गई। रितिका के शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब वापस लाने के लिए कनाडा में स्टूडेंट पैसे जुटा रहे हैं। रितिका के शव को घर भेजने के लिए पैसे जुटा रहे बॉब हीर ने कहा- वह हमारे साथ किराए पर रह रही थी। शव को जालंधर में उसके परिवार तक पहुंचने में दो और सप्ताह लग सकते हैं।