जालंधर, ENS: नशा, क्राइम और चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शम्मी पुत्र संजीव कुमारी निवासी मॉडल हाउस के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 बाइक बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ के बाद बिना नंबर अन्य बाइक बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना भार्गव कैंप में बीएनएस की धारा 303 (2) और 317 (2) के तहत एफआईआर संख्या 127 दिनांक 11.12.2024 के मामला दर्ज किया गयाहै। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पर पहले से ही विभिन्न जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज 7 अन्य मामले दर्ज है।