Entry Gate का दरवाजा टूटा, जगह जगह गुटखे की गंदगी और बदबूदार बाथरुम
जालंधर, अनिल वर्मा: आम आदमी पार्टी में पार्षद पहली बार चुनाव जीत कर निगम में हाऊस बनाने के लिए आएंगे जिनका स्वागत करने के लिए निगम कमिशनर गौतम जैन सहित अन्य अधिकारियों ने अलग तरह की तैयारियां की हैं जिससे नए पार्षदों का पारा निगम की ड्योड़ी से ही चढ़ना शुरु हो जाएगा।
जहां से निगम में एंट्री की जाती है वहां का दरवाजा तथा शीशा कई महीनों से टूटा हुआ जिसकी ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। इससे आगे चलते ही दो लिफ्टें आम जनता तथा दो लिफ्टे अधिकारियों के लिए लगी हैं जिनमें से तीन खराब है और लिफ्टें गंदगी से लबालब भरी है। इसी के साथ निगम की कई दीवारों पर गुटखे खाने वालों ने थूक थूक कर गंदगी फैलाने की कसर पूरी की है।
यह नहीं कि यहां पर किसी अधिकारी का आना जाना नहीं होता बल्कि यहां से हररोज निगम प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी, कर्लक सहित अन्य सेवादार दाखिल होते हैं जोकि अक्सर इन कमियों को दरकिनार कर गंदगी को निगम का हिस्सा मान चुके हैं और इसे दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा।
निगम की पहली मंजिल पर कमिशनर गौतम जैन सहित ज्वाईटं कमिशनर, एडिश्नल कमिशनर, एमटीपी विभाग सहित कई आला अधिकारियों के दफ्तर हैं जहां पर अक्सर कूड़ेदान से बाहर कूड़ा देखा जा सकता है। यहां रोजमरा के काम करने आए लोगों ने कहा कि जब भी वह निगम में दाखिल होते हैं तो मुंह पर रुमाल रखना नहीं भूलते क्योंकि सीढ़ियां चढ़ते ही बाथरूम की बदबू पूरे फ्लोर पर फैली होती है जैसे बस स्टैंड पर होती है।