जालंधर: शहर में आए दिन लूटपाट की वारदातों की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी वारदातों पर कार्रवाई करते हुए पतारा पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को दातर दिखाकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस पार्टी द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान बलजिंदर सिंह थाना रावलपिंडी जिला कपूरथला के रूप में हुई है। उसके कब्जे से लूट का मोबाइल फोन तथा वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल वरादमद किया गया है। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस टीमें रेड कर रही हैं। इन आरोपियों के खिलाफ थाना पतारा में मामला दर्ज किया गया है।