जालंधर (वरूण)। थाना रामामंडी की पुलिस ने नशीले पदार्थ तथा अवैध शराब सहित 1 महिला तथा 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी लम्मा पिंड चौक के नजदीक मौजूद थे। इसी दौरान एक्टिवा नंबर पीबी 08 ईसी 7058 पर सवार महिला और व्यक्ति को आते देखा। जिनकी पहचान रवि कुमार पुत्र चंद्रपाल, महिंद्रा पत्नी राजू वासी इंदिरा कॉलोनी के तौर पर हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों से 850 ग्राम गांजा बरामद किया।
इसी तरह काजी मंडी क्षेत्र से हरमिंदर सिंह उर्फ रिंकू पुत्र जसवीर सिंह वासी गांव बडियाना को 4 पेटी अवैध शराब सहित काबू कर लिया । पुलिस ने आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट बताएं एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।