जालंधर (ens) : साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। हालांकि सूचना विभाग और सरकार की ओर से साइबर ठगों से अलर्ट रहने के लिए लोगों से अपील भी की जा रही है। लेकिन फिर भी नौसरबाज बड़ी चालाकी से लोगों को निशाना बना कर ठग लेते है। ऐसा ही एक मामला रामामंडी क्षेत्र में पड़ते बाबा बुड्ढा सिंह नगर से सामने आया है। जहां विदेश गए बेटे को जेल मे डालने की धमकी देकर हजारों की ठगी मारी गई।
इस मामले मे जानकारी देते हुए पीड़ित सुनीता ने बताया कि उसका बेटा दीपक करीब 1 साल पहले Portugal गया है। 10 जनवरी को उसे एक फोन आया कि तुम्हारा बेटा हमारे पास है। अगर जल्दी पैसे नहीं दिए तो उसे 5 साल के लिए जेल में भेज दिया जाएगा। इतना ही नहीं ठगों ने उसके बेटे की आवाज़ निकाल सुनीता को यकीन दिला दिया कि दीपक उनके चंगुल में फंस गया है।
सुनीता ने ठगों द्वारा दिए गए PNB के अकाउंट में 35000 और 50000 की राशि जमा करवा दी। कुछ घंटो बाद दीपक ने कॉल किया, तो पता चला कि यह सब झूठ था। दीपक सोया हुआ था इसलिए उसने उस समय फोन नहीं उठाया। जब नौसरबाज उसकी माँ को ठग रहे थे। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।