जालंधरः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई नया मामला सुनने को मिलता है। लुटेरे वारदातों को ऐसे अंजाम देते हैं जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही न हो। ताजा मामला जिले के श्री गुरु रविदास चौक के पास से सामने आया है जहां, साइकिल सवार युवक से लूटेरे नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना-6 की पुलिस को दी।
जानकारी देते हुए गदईपुर निवासी सुग्रीव ने बताया कि वह लोहे की फैक्ट्री में काम करता है। उसने बताया कि वीरवार को खांबरा चर्च में धार्मिक कार्यक्रम था, जिसकी सेवा करने के लिए वह बुधवार रात साइकिल से चर्च जा रहा था। वह श्री गुरु रविदास चौक के पास पहुंचा तभी पीछे से आए 3 बाइक सवार युवकों ने उसकी जेब से मोबाइल व नकदी निकाल ली।
उसने युवकों को पकड़ने की कोशिश की और शोर मचाया लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया, जिसके चलते लूटेरे आसानी से फरार हो गए। बाद में वह शिकायत देने के लिए थाना-6 में पहुंचा और घटना की जानकारी दी।