जालंधर (ens): महानगर के सबसे व्यस्त रहने वाले फाटक गुरु नानकपुरा में बुधवार को उस समय एक हादसा हो गया। जब गाड़ी आने के पहले गेटमैन फाटक को बंद कर रहा था। इस दौरान एक ऑटो चालक द्वारा फाटक बंद होने से पहले ही निकलने की कोशिश की गई । वह अपना ऑटो तुरंत निकल पाया लेकिन उसने टक्कर मारकर फाटक तोड़ दिया। यह हादसा शाम करीब 5:30 बजे हुआ।
गेट चालक ने तुरंत होशियारी दिखाते हुए उसे ऑटो चालक को तुरंत काबू कर लिया। इसके बाद आरपीएफ में इसकी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच उसे काबू कर लिया।
शाम के 5:30 के बाद से ही जाम लग रहा। लोगों को इसके बारे में कोई सूचना नहीं थी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौके पर फाटक ठीक करने के लिए टीम पहुंच चुकी है। मिली जानकारी अनुसार आरपीएफ एएसआई वेद प्रकाश द्वारा कार्रवाई करते हुए धारा 160 (2) रेलवे एक्ट के तहत करवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।