जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने के मामले में चलाई गई मुहिम के तहत गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। आईपीएस आदित्य ने बताया आरोपियों के कब्जे से 2 सोने की चेन और बालियां बरामद की है। आरोपियों द्वारा शहर में 2 जगह पर वारदातों को अंजाम दिया गया था।
जिसमें एक मामला सब इंस्पेक्टर की घर के बाहर से चेन छीनने का था। डीसीपी आदित्य ने बताया कि 26 सितंबर को पंजाब पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर से जालंधर केंट एरिया में पुलिस कर्मी के घर के बाहर से उसकी चैन झपट कर फरार हो गए थे। जिसके बाद इन्ही आरोपियों ने जालंधर बस्तियात क्षेत्र में एक अन्य महिला से भी स्नैचिग की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों की पहचान रोहित और मोहम्मद अफताब निवासी जिला कपूरथला के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीएस आदित्या ने बताया कि शहर में 24 सिंतबर में हुई दोनों वारदाते ट्रेस हो गई है। उन्होंने कहा कि जांच में पता लगाया जा रहा हैकि आरोपियों के खिलाफ पहले कोई अपराधिक मामले दर्ज तो नहीं है।
Jalandhar स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार, Watch Video