जालंधर,ENS : बस्ती गुंजा अड्डे पर देर रात मोमोज रेहड़ी पर शराब दो गुटों में विवाद होने का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर बोतलों के साथ हमला किया गया। हमले के दौरान एक्टिवा से गुजर रही एक महिला घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए डाक्टर के पास पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बस्ती गुंजा अड्डे पर मोमोज की रेहड़ी पर एक गुट खड़ा था । जिसके बाद विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बोतलें फेंकना शुरु कर दी। जिससे आस पास के लोगों में दहशत बन गया और कई दुकानदारों ने दुकान के शटर बंद कर दिए।
वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों के आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की गश्त न होने के कारण बस्ती गुंजा अड्डे पर अवैध रूप से शराब पिलाई जाना और विवाद होना आम बात हो चुकी है। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की गुहार लगाई है।
वही मोमोज लगाने वाले आशु ने बताया कि उसका भांजा रेहड़ी पर खड़ा था । वह सॉस लेने गया था , तभी दो गुटों मे झगड़ा हुआ । झगड़ा करने वाले लडको को वह नही जानता और न ही उसकी रेहड़ी पर शराब पिलाई जाती है।