![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर,ens : एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स जालंधर रेंज ने भारी मात्रा हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरदेव सिंह(40) निवासी अमृतसर के गांव मोहन भंडारिया के तौर पर हुई है। एआईजी जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि पाक से आने वाली हेरोइन की खेप लेकर तस्कर सप्लाई देने के लिए आ रहा है।
जिसके बाद बाद डीएसपी इंदरजीत सिंह सैनी के नेतृत्व में एसआई संजीव कुमार ने टीम सहित अड्डा सोहिया कलां के नजदीक नाकाबंदी कर आरोपी को काबू किया। आरोपी से 10 किलो 163 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेशकर 5 दिन का रिमांड हासिल किया है।