एक पिस्टल और दो हथियार बरामद
जालंधर,ENS : पुलिस ने 3आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गदईपुर स्थित एक दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मुबारकपुर शेखां निवासी कर्ण यादव, पंजाबी बाग निवासी गुरप्रताप सिंह, गदईपुर निवासी रितीकेश कुमार उर्फ सूरज के तौर पर हुई है। आरोपियों के पास से एक काले रंग का देसी पिस्टल, दो तेजधार हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्ण पर 4 मामले दर्ज है और गुरप्रताप सिंह के खिलाफ एक मामला है। पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि चार अक्टूबर को भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले बंदेश्वरी प्रसाद ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 29 सितंबर की दोपहर राजा गार्डन की तरफ से एक्टिवा पर आ रहे तीन लड़कों में से पीछे बैठे लुटेरे को उनकी दुकान पर काम करने वाले मुनीष कुमार ने पहचान लिया था।
कुछ समय के बाद एक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी थी कि ‘तूने हमें पहचान लिया है, अगर किसी को बताया तो तेरा बुरा हाल होगा। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर तेजधार हथियारों से बंदेश्वरी प्रसाद व वर्कर पर हमला कर घायल कर दिया था और फरार हो गए थे।