![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
गुरदासपुरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला फतेहगढ़ चूड़िया से सामने आया है, जहां बस अड्डे के नजदीक लवली ज्वैलर की दुकान पर गोलियां चली है। इस घटना में लवली और दाला घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विपन कुमार और एसएचओ किरणदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।