![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फिरोजपुरः पंजाब पुलिस द्वारा भले ही नशे को रोकने के लिए संभव प्रयास किए जा रहे है, लेकिन उसके बावजूद नशे के कारण हो रही मौतों का आकंड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं गुरुहरसहाय के बस्ती मघर सिंह वाली में नशे के चलते परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मलकीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह पिछले 5 सालों से लगातार नशे का सेवन कर रहा था।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दबी जुबान में कहा कि गुरुहरसहाय में चिट्टा हर घर में पाया जाता है और युवा इस चिट्टे के आदी हो गए हैं, जिसके चलते आए दिन वह नशे का सेवन कर रहे हैं। गांव वासियों ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जाए ताकि किसी और घर का चिराग न बुझे।