बठिंडाः सिविल लाइन थाना के अधीन आते इलाके में स्थित होटल में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। दरअसल, होटल के कमरे में व्यक्ति का पुलिस को शव मिला है। कहा जा रहा है कि मृतक की नशे की ओवरडोज का टीका लगाने से हुई है। मृतक की पहचान अनमोल सिंह के रूप में हुई है। मृतक के दोस्त पर ने नशे की डोज दी थी, जिसके बाद वह घटना स्थल से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त नशे के आदी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पिता ने कहा कि अनमोल सिंह श्री मुक्तसर साहिब में रहता था और वह घर से यह कहकर आया था कि हम नशा मुक्ति केंद्र हिसार हरियाणा जा रहे हैं।
लेकिन वह बठिंडा के एक होटल में ठहर गए। जहां आरोपी दोस्त प्रदीप निवासी हिसार ने मेरे बेटे को नशे की ओवरडोज का इंजेक्शन दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं जांच अधिकारी गुरसाहिब सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा और नशे को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।