बठिंडा। नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव को लेकर डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों अनुसार जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिसके तहत अलग-अलग पुलिस टीमों का गठित कर नाकाबंदी की जा रही है और पीसीआर मोटरसाइकिल पुलिस पार्टी द्वारा गश्त की जा रही है। वहीं, पुलिस द्वारा आज वार्ड नंबर 48 में फ्लैग मार्च निकाला गया।
पंजाब में कल 21 दिसंबर को नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं। जिले में नगर निगम के वार्ड नंबर 48 में कल वोट डाले जाएंगे। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।