तरनतारन: पंजाब में पंचायती चुनाव के दौरान लगातार घटना होने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला तरनतारन से सामने आया है, जहां हल्का पट्टी के गांव तलवंडी मोहर सिंह के नवनियुक्त सरपंच राजविंदर सिंह की गोली मार दी गई। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां राजविंदर ने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव तलवंडी मोहर सिंह के एससी सरपंच को बिना किसी मुकाबले के विजेता घोषित किया गया था। जो राजविंदर सिंह के गुट के साथ आम आदमी पार्टी से जुड़ा था। राजविंदर सिंह अपने साथियों के साथ कार में अपने गांव जा रहे थे, तभी गांव ठक्करपुरा के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी रोकी और राजविंदर सिंह को सरपंची की बधाई दी और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें राजविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
हमला किसने किया, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना स्थल पर पूरा गांव जमा हो गया है। मौके पर पुलिस को भी फोन से सूचना दी गई। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। वर्तमान समय में आए दिन जिन लोगों को गोली मारी जा रही है वह कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वो भी ऐसे वक्त में जब पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और सुरक्षा दोगुनी कर दी गई है।