अमृतसर। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने एक आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान प्रेस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार किसी के साथ धक्का न किया जाए और संविधान को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराया जाए। इसके बाद आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन हमारे कार्यकर्ताओं और अभ्यर्थियों को धमका रहा है। कांग्रेस प्रत्याशियों को भी पुलिस पकड़कर थाने ले जा रही है। विधायक या सांसद के चुनाव के दौरान बीएलओ की ड्यूटी पर्चियां बांटने की होती है, लेकिन इस बार किसी को पर्चियां नहीं दी जा रही हैं, कहां वोट देना है?
वोट देना हमारा अधिकार है और लोगों को वोटिंग पर्ची नहीं मिली अभी तक मिली है। सरकार चाहती है कि इस बार वोट कम पड़े क्योंकि लोगों में सरकार के प्रति ही काफी गुस्सा है।