अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब जिले के इसलामाबाद में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर द्वारा गोलियां चलाकर लोगों को डराने धमकाने के आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा डॉक्टर के घर में एसी की रिपेयरिंग की गई। इस दौरान युवक ने डॉक्टर से रिपेयरिंग के 3500 रुपये मांगे तो डॉक्टर द्वारा फायरिंग कर दी गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वहीं पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं और जल्द ही डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दरअसल, पीड़िता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरी घटना की जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता दौरान पीड़ित ने आरोप लगाए है कि एसी की सर्विस के लिए जब उसने डॉक्टर से पैसे मांगे तो डॉक्टर द्वारा उसे डराने धमकाने की नीयत से फायरिंग की गई।
पीड़ित ने बताया कि घटना 28 तारीख की है। पीड़ित ने कहा कि जिस दिन डॉक्टर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया उसके अगले दिन ही सीएम भगवंत मान का अमृतसर दौरा था। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता नित्रा गिल मणि ने आप सरकार के विधायको पर आरोप लगाए है कि पंजाब में आए दिन घटनाएं हो रही है लेकिन कोई विधायक इस मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अच्छा काम करते हैं तो सभी को उनका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था लगातार खराब हो रही है और हमें उम्मीद है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
वहीं एसीपी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली तो उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें 2 के करीब गोलियां चलने की भी सूचना मिली थी। एसीपी ने कहा कि हम जल्द ही डॉक्टर को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि डॉक्टर की मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं। अगर उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं हुआ तो हम उनके असलहे का लाइसेंस भी रद्द करेंगे।