अमृतसरः नगर निगम चुनाव के खत्म होने के बाद आज पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 4 बजे किया जाना था। जिसके बाद मेयर का चुनाव किया जाना था। लेकिन इससे पहले कांग्रेस नेताओं द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा ने आप पार्टी पर धक्केशाही के आरोप लगाए है। दरअसल, मेयर चुनाव कोे लेकर आप पार्टी की सीनियर लीडरशिप के साथ ही कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप भी यहां पहुंची, तो वहीं दूसरी ओर अकाली दल की सीनियर लीडरशिप भी अमृतसर मेडिकल कॉलेज के बाहर पहुंची।
इस बीच कांग्रेस नेताओं ने कॉलेज के बाहर हंगामा किया और उन्होंने कहा कि अमृतसर पुलिस प्रशासन उन्हें धमका रहा है और उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाला जा रहा है। इस दौरान विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग ने कहा कि आज आप पार्टी की सरकार है और वह दादागिरी कर रही है और अगर अंदर कांग्रेस का मेयर बनता हुआ तो आज भी मेयर का चुनाव रद्द कर दिया जाएगा।
अगर आम आदमी पार्टी मेयर बनता हुआ दिखाई दिया तो वह जल्द मेयर का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की सरकार है और जब हमारा समय आएगा तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया समेत कांग्रेस का वरिष्ठ नेतृत्व गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करता नजर आया।