इस घटना को लेकर सीएम मान का आया बयान
अमृतसरः जिले के विरासती मार्ग पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को व्यक्ति द्वारा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। दरअसल, बीते दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालापर्ण करने के बहाने सीढ़ी के सहारे चढ़ गया और उसने प्रतिमा पर हथौड़े से वार करने शुरू कर दिए, जिससे प्रतिमा खंडित हो गई। बताया जा रहा हैकि युवक ने प्रतिमा पर 24 सेकेंड तक 8 बार वार किया। इस दौरान उसने प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। आरोपी की पहचान अमृतसर के धर्मकोट निवासी प्रकाश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह भी दलित समाज से ही आता है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पहले अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे पत्थर से बनाई हुई संविधान की किताब पर आग लगाई। फिर वह हाथ में एक बड़ा हथौड़ा लेकर सीढ़ी के सहारे प्रतिमा पर बने कंधों पर चढ़ा। यहां पर खड़े होकर युवक ने शिखर पर जोर जोर से 8 वार किए। इस दौरान हेरिटेज स्ट्रीट पर लोगों की काफी चहल पहल थी। लोगों ने जब युवक को ये सब करते देखा तो उन्होंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा। पहले तो उसने कुछ देर तक लोगों से बहस की और नीचे उतरने से इनकार किया लेकिन फिर वो किसी तरह मान गया।
उसने ऊपर से ही हथौड़ा नीचे गिरा दिया। युवक नीचे उतरा तो उसे दो सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ लिया। इस दौरान उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश भी की लेकिन वो खुद को छुड़ा नहीं पाया। गार्ड्स जब उसे पकड़ थाने की तरफ ले जाने लगे तो भीड़ भी उनके साथ साथ चलने लगी। तभी अचानक भीड़ से एक अज्ञात व्यक्ति ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ लगने से गुस्साए युवक ने कहा- मुझे मारना मत। इसके बाद गार्ड्स उसे भीड़ से निकालकर थाने में ले गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर युवक की पीटाई की और इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना हेरिटेज स्ट्रीट पर थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुई। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि ‘इस घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा। आरोपी को सख्त से सख्त सज़ा मिलेगी। पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन को इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।’ उधर, श्री राम स्थित महा स्नान प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन पवन द्रविड़ ने आज अमृतसर बंद की कॉल की है। हालांकि, सब कुछ स्कूल व दुकानें फिलहाल खुली हुई हैं।