जालन्धर (ens): जालन्धर निगम चुनावों में नार्थ हल्के में आप का प्रदर्शन बेहतर रहा। इस हल्के के ज्यादातर वार्डों से आप आगे है। नार्थ हल्के से आप पार्टी के इंचार्ज दिनेश ढल्ल की मेहनत रंग लाई है। उनके भाई अमित ढल्ल ने भी वार्ड नंबर 24 से चुनाव लड़ा था इस वार्ड से उनके मुकाबले में कांग्रेस से सतीश कुमार धीर, भाजपा शुभम शर्मा मैदान में थे। आप हाईकमान पहले ही नार्थ हल्के को कोई बड़ा तौहफा देने के लिए ऐलान कर चुकी है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि आप हाईकमान इस बार नार्थ हल्के से मेयर का ऐलान कर सकती है। इस हल्के से मेयर पद के लिए अमित ढल्ल प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
बता दें कि दिनेश ढल्ल विधायक के चुनाव हारने के बाद भी अपने हल्के में पूरी तरह से सक्रियता से काम करते रहे और जनता के हर काम करवाने के लिए तत्पर रहे। नतीजा इस हल्के की जनता ने दिनेश ढल्ल के हक में अपना फतवा सुनाया है। अगर अमित ढल्ल मेयर बनते हैं तो नार्थ हल्के में विकास कार्य कई गुणा तेजी से बढ सकते हैं शुरु से ही यह हल्का राजनीति का शिकार संताप भोग रहा है। इस हल्के में कई वार्ड सलम अबादी के आधीन हैं जहां सीवरेज, पानी. स्ट्रीट लाईट तथा कूड़़े की समस्या आम है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहिए एनकाऊंटर न्यूज की ताजा खबरें..