संभलः अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचलकर दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक नोएडा में काम करता था वह बस से वापस घर के लिए लौट रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
सड़क हादसा संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद हाईवे स्थित कस्बा गुन्नौर के मोहल्ला तार में हुआ है। मृतक युवक का नाम रहिशो (33) निवासी गांव वांगाव थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर है। मृतक की जेब से मिली डायरी पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई नोएडा-62 सेक्टर में काम करता था।
इंस्पेक्टर वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सड़क पर युवक बस से उतरकर क्यों गया था? इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।