कोटा : कोटा के विज्ञान नगर इलाके में एक होटल में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पश्चिम बंगाल की दो लड़की और झारखंड के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली थी.
खबर के मुताबिक, इस मामले में होटल मालिक की भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा बोगस ग्राहक के जरिए किया है. जिसमें दो युवती और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, यह दोनों लड़कियां जिस्मफरोशी के लिए पश्चिम बंगाल से कोटा लाई गई थी. पकड़े गए दो युवक दलाल की भूमिका निभा रहे थे. पकड़े गए दोनों युवक झारखंड निवासी हैं. पुलिस उप अधीक्षक पंचम संजय सिंह का कहना है कि विज्ञान नगर थाना इलाके में ही विनायक कचोरी के नजदीक होटल रेड स्पेंसर में यह सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.
पुलिस के मुताबक, इसके बारे में मुखबिर से ही उन्हें जानकारी मिली थी. जिसके बाद बोगस ग्राहक भेजा गया और सौदा तय होने के बाद में पुलिस ने छापा मारा. जहां से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.