पटनाः बिहार सीएम नीतीश कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उनके आज होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। डॉक्टर की सलाह पर नीतीश कुमार ने कार्यक्रम स्थगित किया है। उन्हें सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार है। फिलहाल वो सीएम हाउस में रेस्ट कर रहे हैं।
पटना में हो रहे बिजनेस कनेक्ट में आज मुख्यमंत्री शामिल होने वाले थे। उनके सामने ही MOU साइन होने की बात थी, लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा राजगीर स्थित जयप्रकाश उद्यान में सम्राट जरासंध स्मारक के मूर्ति का अनावरण का भी कार्यक्रम था।
तबीयत खराब होने की वजह से सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, सूत्रों की माने तो उनकी तबीयत ठीक लगी तो वो बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले 15 जून की सुबह भी अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।