नई दिल्लीः भारत में पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान अपना नाम और पद दर्शाता बैज पहनना अनिवार्य होता है। ऐसा करने से जवाबदेही, जनता का विश्वास और पहचान बढ़ती है। ऐसे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसलिए जब एक व्यक्ति ने एक पुलिसकर्मी को देखा जो अपना नाम बैच नहीं पहने हुए था। तो इसके बारे में जब व्यक्ति ने पूछा तो जो कुछ हुआ, वह चौंकाने वाला था। पुलिसकर्मी ने पत्रकार को थप्पड़ मारा और उसे गाली दी।
#Jounpur-साहब से नेम प्लेट की पूछा तो कान पर पड़ा जोरदार कंटाप,मामला जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र का है, @Uppolice @myogiadityanath @UPPViralCheck pic.twitter.com/uOSggnrjCE
— Vishu Raghav ( Tv journalist ) (@Vishuraghav9) September 3, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया। जिसकी कैप्शन में लिखा, “साहब से नेम प्लेट के बारे में पूछा तो कान पर पड़ा जोरदार थप्पड़। मामला जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।”
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक आदमी पुलिस वाले से उसका नाम के बैच मांगता हुआ दिखाई देता है और पूछता है कि क्या उसे इसे पहनने का अधिकार नहीं है। इस पर पुलिसकर्मी जवाब देता है कि उसे इसे पहनने का पूरा अधिकार है। फिर आगे बढ़ते हुए शख्स ने यह पूछा, “नाम का पट्टा क्यों नहीं लगाया, ऐसे हम कैसे भरोसा करें?
दूसरे पुलिसकर्मी पर कैमरा जाता है तो अपना नाम का बैच दिखाता है। आदमी फिर से पूछता है कि पहला पुलिसकर्मी नाम का बैच क्यों नहीं लगा रहा है और स्पष्टीकरण मांगता है। इसी दौरान, पुलिसकर्मी अपना आपा खो देता है, और उस आदमी को थप्पड़ मार देता है और उसे गाली देना शुरू कर देता है। वीडियो देखने के बाद एक व्यक्ति ने कहा, “पत्रकार के सवाल का जवाब देने के लिए उस पर हमला करने वाले पुलिस वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।”
दूसरे ने कहा, “क्या पुलिस को हाथ उठाने का अधिकार है? अगर यह अज्ञानी लोगों का एक पत्रकार के प्रति यह रवैया है, तो आम जनता का क्या होगा? यह सोचने का विषय है। उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।