ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते जलग्रां टव्वा निवासी व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसे घायल अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा देवी पत्नी श्री जरनैल सिंह निवासी जलग्रां टव्वा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसके पति किसी काम के लिए ऊना गये थे व घर वापिस आते समय गांव जलग्रां टव्वा में किसी अज्ञात वाहन ने इसके पति को टक्कर मार दी व मौके से भाग गया । जिससे जरनैल सिंह को काफी चोटें आई थीं,जिन का पीजीआई चंडीगढ में ईलाज चल रहा है । पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध धारा 281,125(A) BNS& 187 MV ACT के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।