नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यभर के स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश करने का फैसला किया है. ये छुट्टियां 14 जनवरी तक रहेंगी. इन दिनों यूपी के सभी प्राइमरी और जूनियर स्कूल बंद रहेंगे. यानी ये आदेश क्लास 8 तक के स्कूलों पर लागू होगा.
जानकारी के अनुसार, मौसम को देखते हुए जिलों के डीएम ठंड बढ़ने पर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया करते थे. लेकिन इस साल शैक्षणिक कलैंडर में ही शीतकालीन छुट्टियों का आदेश दिया गया था. इसके अलावा यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए भी सख्ती बढ़ा दी गई हैं.
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है. अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सभी जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. ये गाइडलाइंस ठीक वैसे ही है, जब अगस्त और अक्टूबर में विद्यालय खोलने के समय जारी किए गए थे.