नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। दिल्ली के दयालपुर में एक सड़क हादसा की घटना देखने को मिली है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार से आ रही कार ने 4 लोगों को टक्कर मार दी। बता दें कि घटना बुधवार और गुरुवार के दरमियानी रात की है।
बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करावाया है, जहां एक घायल की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बाकियों का इलाज जारी है। जबकि कार चालक दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार तड़के तकरीबन 2:37 बजे की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के न्यू शेरपुर चौक के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क पर जा रहे चार लोगों को कुचल दिया।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक युवक को जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाकी तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।