नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले डराने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 3,17,532 नये कोरोना के मामले सामने आये है जबकि इसी दौरान 491 मरीजों की मौतें हुई है. कोरोना संक्रमण को 2,23,990 लोगों ने इस दौरान मात भी दी है. नये वैरिएंट ओमिकॉन की बात करें तो अब तक कुल 9,287 इसके मरीज सामने आये हैं. इसमें कल से 3.63% की वृद्धि दर्ज की गई है.
देश में अब कोरोना संक्रमण के 19,24,051 सक्रिय मामले हैं जबकि डेली पॉजिटिव रेट 16.41% दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है. इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी.
कोरोना के केसों में गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. इतने संक्रमित देश में आठ महीन महीनों बाद देखने को मिले हैं.
झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,617 नए मामले सामने तथा 12 और लोगों की मौत हो गयी. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 2,617 नए मामले सामने आए, जिनमें से 809 अकेले रांची में और 525 जमशेदपुर में सामने आये. इसके अलावा बोकारो एवं धनबाद में 135-135 मामले सामने आए.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बीते 24 घंटें में 2 लाख 30 हजार 753 कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें 17,776 नये कोरोना पॉजिविट मरीज पाये. इस दौरान 20,532 लोग लोग ठीक हुए हैं. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 98 हजार 238 है. इनमें से 95 हजार 293 घर पर ही उपचाराधीन हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 4,063 नये मामले सामने आये. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश में जिन 11 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है, उनमें भागलपुर में तीन तथा कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण एवं सिवान का एक-एक व्यक्ति शामिल है. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4,063 नये मामले सामने आये, जिनमें से सबसे अधिक 999 मामले पटना में सामने आए हैं.