पटना. बिहार में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बिस्फी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल को जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार की शाम सात बज कर सात मिनट पर विधायक जब अपने आवास पर थे उसी समय उनके मोबाइल पर एक अनजान फोन आता है, जिसका नम्बर विदेश का था. विधायक ने जब फोन उठाया उधर से लगातार गालियों की बौछार शुरू हो गई और फोन करने वाले ने विधायक की हत्या तक की धमकी दे डाली.
फोन करने वाले ने विधायक को अपशब्द बोलना शुरू किया और कहा कि तुम एक धर्म विशेष के ख़िलाफ अपशब्द बोलते हो, ऐसा करना बंद करो नहीं तो जान से मार देंगे. इसी बीच विधायक ने लगातार ये जानना चाहा कि धमकी देने वाले का परिचय क्या है. लेकिन, धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं बताया और वो सिर्फ जान से मारने की धमकी देता रहा और कुछ देर बाद फोन कट कर दिया.
अनजान नंबर और वो भी विदेश से आए फोन से विधायक पहले तो थोड़ा चौंके फिर उन्होंने तय कर लिया कि वो इसकी शिकायत थाना में करेंगे और सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराने निकल पड़े. पटना के सचिवालय थाना में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बताया कि भले ही उनको किसी ने जान से मारने की धमकी दी हो, लेकिन वो अपनी आवाज उठाते रहेंगे. उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार एक धर्म विशेष के लोग हिंदू धर्म के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं, लेकिन वो इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे और एक धर्म विशेष के आतंक की बात को उठाते रहेंगे.
दरअसल भाजपा विधायक बचौल अपने तीखे बयानों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते हैं. इसके पहले भी उन्होंने कहा था कि खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. जिसके बाद बिहार में राजनीति गर्मा गई थी. विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा था कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर देना चाहिए नहीं तो आज जो अल्पसंख्यक हैं, कल बहुसंख्यक हो जाएंगे और बिहार को तालिबान बना देंगे. ऐसे ही कई और विवादास्पद बयान विधायक ने दिए हैं, जिसकी वजह से उन्हें धमकी मिली है.