मोहालीः जिले में पूर्व सैनिक को बंधकर बनाकर गन प्वाइंट पर 90 हजार रुपए अपने खाते में डलवाने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 विदेशी पिस्तौल भी बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जसकिरण सिंह अंबाले के रहने वाला व्यक्ति ढाबे से रोटी खाकर वापिस घर जा रहा था।
इस दौरान लवप्रीत, लवी और एक अन्य व्यक्ति उसके पीछे लग गए और एकांत जगह पर घेर लिया। इस दौरान 2 व्यक्ति पीड़ित पूर्व सैनिक की गाड़ी में बैठ गए। जहां उन्होंने गन प्वाइंट के जरिए पूर्व सैनिक के फोन से गूगल पे के जरिए अपने खाते में 90 हजार रुपए डलवा लिए थे। आरोपियों के कब्जे से हथियार और पैसे बरामद किए गए। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है जल्द ही बड़े खुलासे होने की संभावना है।