खरड़। जिला पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कार सवार 5 युवकों को दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस और 30 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान पंजाब के लुधियाना व बाकी चार की हरियाणा के रहने वाला के रूप में हुई है।
मामले संबंधी खरड़ के डीएसपी संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पिस्तौल हरियाणा का रहने वाला और एमपी से लाया गया था। पकड़े गये युवक पुरानी रंजिश के चलते किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। हरियाणा दो युवकों पर पहले भी अलग-अलग थानों में चार मुकद्दमें दर्ज हैं।