लुधियानाः जिले अम्रपाली ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि ट्रेन नंबर 5708 अम्रपाली ट्रेन की चपेट में व्यक्ति के आने की सूचना मिली है। भीषण हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि रेलवे क्रॉस करने के दौरान यह हादसा हुआ है।
हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति ट्रेन में बुरी तरह से फंस गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पास से कोई दस्तावेज बरामद ना होने के चलते व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई है।