कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: क्रिसमिस के उपलक्ष्य में समूह मसीह भाईचारे के सहयोग से दा ओपन डोर चर्च खोजेवाल एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न चर्चों के पास्टर एवं प्रभऊ यीशू मसीह के प्रेमियों द्वारा बहुद बड़ी संख्या में शिरकतकी गई। इस शोभा यात्रा को पीसीपीसी के चेयरमैन एवं चीफ पास्टर डा. हरप्रीत सिंह दियोल, पास्टर डा. गुरशरन कौर दियोल व प्रधान जैराम बदन ने झंडी देकर रवाना किया।
इसके पश्चचात स्थानीय डीसी चौक पर इक्टठे हुए समूह मसीह भाईचारे को चीफ पास्टर डा. हरप्रीत दियोल ने संबोधित करते हुए प्रभू यीशू का प्रेम व आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इसके उपरंत यह शोभा यात्रा डीसी चौक से सैनिक स्कूल, माल रोड, कचहरी चौक, शहीद भगत सिंह चौक, सदर बाजार व जलोखाना से होते हुए स्थानीय शालामार बाग जाकर संपन्न हुई। इस दौरान पंतेकोस्टल क्रिश्चियन प्रबंधक कमेटी पंजाब (भारत) द्वारा सभी संगतों के लिए खोजेवाल हैडक्वाटर में खास प्रबंध किए गए थे। इस शोभा यात्रा दौरान खोजेवाल चर्च से हज़ारों की संख्या में इक्टठी हुई संगत ट्रैक्टर-ट्राली, कारों, टैंपू आदि में सवार होकर शोभा यात्रा में शामिल हुई तथा प्रभू यीशू मसीह जी के जैकारे लगाकर शोभा यात्रा की रौनक बढ़ाई।
उधर शोभा यात्रा में अलग-अलग भजन गायकों ने प्रभू यिशू मसीह जी के भजनों का गुणगाण करके शामिल संगतों को मंत्रमुग्ध किया। शोभा यात्रा में सैकड़ों सजे हुए घौड़े विशेष आक्रषण का केंद्र बने रहे। मंच से डा. हरप्रीत सिंह दियोल ने समूह मानवता को प्रभू यिशू मसीह जी के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि हमें प्रभू यीशू मसीह द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल कर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पवित्र बाईबल में दर्ज प्रभू यीशू मसीह जी के प्रवचनों का गायन करके समूह मानवता की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।
इसके उपरांत क्रिश्चियन वैल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन स्टीफन हंस, प्रधान मलकीत खलील, सचिव यूनिस पीटर, पास्टर विलीयम मसीह जिला इंचार्ज़ पीसीपीसी, पास्टर बलदेव जिला इंचार्ज़ पीसीपीसी, पास्टर प्रधान सलीम मसीह, पास्टर इमानूएल मसीह, पास्टर परमजीत, पास्टर सैमूएल, पास्टर करतार चंद ढिलवां व अन्य जत्थेबंदियों के अतरिक्त भुलत्थ युनाइटिड पास्टर एसोसिशएशन से पास्टर डेविड मसीह, पास्टर जार्ज मसीह, पास्टर महिंदरपाल सभ्रवाल, पास्टर अमित मसीह, पास्टर बरनबास, पास्टर मनप्रीत रंधावा, पास्टर सुखजिंदर, पास्टर मुखतियार, विजय, पास्टर करतार सिंह, पास्टर कुलविंदर सिंह, पास्टर जसपाल सिंह ,पास्टर केवल मसीह, पास्टर बलदेव मसीह, पास्टर हरबंस मसीह, पास्टर मलाकी, पास्टर जसविंदर सिंह, पास्टर कुलविंदर व पास्टर राहूल सहोता ने विशेष तौर पर शिरक्त की।
दि ओपन डोर चर्च प्रबंधक कमेटी द्वारा सहूलियत के लिए भारी संख्या में मसीही प्रेमियों के सहयोग से अलग-अलग पकवानों के लंगर भी लगाए गए। शोभा यात्रा उपरांत शालीमार बाग में सजाए गए विशाल पंडाल में अलग-अलग मसीही जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों ने समूह संगत को क्रिसमिस की बधाई दी। इसके अलावा शोभा यात्रा में शामिल संगत को किसी प्रकार की परेशानी पेश ना आए, उसके लिए चर्च की प्रबंधक कमेटी द्वारा सैंकड़े वलंटियरों की डयूटी भी लगाई गई, जिसको सब वलंटियरों ने बाखूबी निभाया। इस मौके पर पास्टर अगस्टिन, हरमन संधावालिया, स्वर्ण सिंह आरसीएफ, दलबीर सिंह पड्डा, अजय गिल, बाऊ जैराम समेत भारी संख्या में चर्च के मैंबर उपस्थित थे।