यूथ अकाली दल जनरल सेक्रेटरी पंजाब के पद पर हुईं नियुक्ति
जालंधर (वरूण)। अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल ने जालंधर के निजी होटल में पार्टी मीटिंग को संबोधित किया। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जालंधर हल्के में होने वाली कई गतिविधियों पर चर्चा की गई।
इसी दौरान पिछले 10 साल से अकाली दल की निष्काम सेवा करने वाले सुभाना पिंड के सरपंच मलकीत सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। सुखबीर बादल की अध्यक्षता में अकाली दल जालन्धर सेंट्रल हलके के उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल ,कैंट हलके के उम्मीदवार पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़, अकाली लीडर गुरदीप सिंह व अन्य की मौजूदगी में यूथ अकाली दल पंजाब के जनरल सेक्टरी का पदभार मलकीत सिंह को सौंपा गया । अकाली लीडर मलकीत सिंह ने पार्टी में इस नियुक्ति पर पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आने वाले विधानसभा चुनावों में कैंट हलके से अकाली दल के उम्मीदवार जगबीर बराड़ को जिताने हेतु हर चुनौती के लिए तैयार है।