जालंधर (वरूण)। थाना मकसूदां में आते नूरपुर अड्डा के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से आटो के परखच्चे उड़ गए जबकि आटो चालक की दोनों टांगें टूट गई हैं। घटना मंगलवार सुबह की है। मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने बेसुध हालत में आटो चालक को नजदीकी अस्पताल में कराया है। पुलिस आटो चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
हरगोबिंद नगर के रहने वाले कृष्ण कुमार साह ने बताया कि वह किसी फैक्ट्री पर माल छोड़कर वापस आ रहा था रास्ते में उसने अपने आटो रिक्शा में सवारी बिठा ली। जब वह नूरपुर अड्डे पर पहुंचा, तब पठानकोट से आने वाले हाईवे पर सड़क क्रास करके पठानकोट चौक की तरफ मुड़ने लगा। उसी समय पठानकोट चौक की तरफ से ट्रक आ रहा था। जब वह नूरपुर अड्डे के नजदीक पहुंचा तो वहां सवारी खड़ी है। वह उसके पास पहुंचने के लिए आगे बढ़ा लेकिन ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। उसने ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन दुर्घटना नहीं बचा सका।
ब्रेक लगाते लगाते ट्रक ऑटो रिक्शा से भिड़ गया। दुर्घटना में आटो रिक्शा चालक की दोनों टांगें टूट गईं जबकि सवारियां बाल-बाल बच गईं। उसे लोगों ने उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। ट्रक के ड्राइवर ने मालिक से बात करके आश्वाशन दिया कि उसके इलाज पर जितना खर्च आएगा, वह करेंगे।