जालंधर, ENS: बीआर अंबेडकर चौक के पास स्कूल बस और कार की टक्कर होने का मामला सामने आया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कपूरथला के रहने वाले कार चालक वंश पुरी ने बताया कि उसकी गाड़ी ट्रैफिक में सेंटर में खड़ी थी। इस दौरान बस चालक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मारकर उसकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी।
जिसके बाद वंश ने बस चालक से लाइसेंस मांगा तो ड्राइवर आनाकानी करने लगा। जिसके बाद बस चालक के मालिक मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर द्वारा लाइसेंस दिखाया गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पार्टियों को थाने में बुलाया है।
वहीं पुलिस ने कहा कि स्कूल बस और गाड़ी की टक्कर होने की उन्हें सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने दोनों पार्टियों से बात की है। हालांकि थाना भार्गव कैंप के अधिकारी का कहना है कि दोनों पार्टियों में राजीनामा हो गया है। बस चालक द्वारा वंश की गाड़ी ठीक करवाने के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों के पास मौके पर लाइसेंस पाया गया।