जालंधर: जमानत पर जेल से बाहर आए एक नशा तस्कतर को पुलिस ने 3 किलो चूरा-पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया है। उक्त नशा तस्कर की पहचान सरदूल सिंह पुत्र किरपाल सिहं निवासी गांव बीटला थाना महितपुर ज़िला जालंधर के रूप में हुई है। इस मामले में नशा तस्कर को एस.एच.ओ. पतारा हरदेवप्रीत सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. जीवन कुमार द्वारा पुलिस पार्टी सहित गांव पूर्णपुर के नजदीक गश्त के दौरान काबू किया।
इस मामले की डी.एस.पी. आदमपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि ढिलवां चौक की तरफ से आ रहा आरोपी सरदूल सिंह अपने पलसर मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.08 डी एफ.-1159 पर डोडे चूरा-पोस्त की सप्लाई देने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे मंज़िल से पहुंचने से पहले ही रास्ते में दबोच लिया। उसके खिलाफ थाना पतारा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 39 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। उसे अदालत में पेश कर दिया गया है। जांच के दोरान पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना शाहकोट व थाना पतारा में एन. डी.पी.एस. एक्ट के 2 मामले दर्ज हैं।