जालंधर (वरूण)। न्यू बलदेव नगर में रहने वाले फैक्ट्री कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार के तौर पर हुई है। मृतक की पत्नी और बेटे ने मकान मालकिन पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी ने कहा कि उसके पति और मकान मालकिन के अवैध संबंध बन गए थे। एसीपी सुखदीप सिंह और थाना रामामंडी के एडिशनल प्रभारी अजमेर लाल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी ज्योति ने बताया कि वह लोग करीब चार साल से किराये के मकान में रहते हैं। मकान मालकिन अकेली रहती थी, उसका पति और बच्चे छोड़ कर चले गए थे। बेटे साहिल का आरोप था कि पिता के साथ मकान मालकिन ने अवैध संबंध बना लिए थे। वह लोग अलग घर लेना चाहते थे लेकिन मकान मालकिन ऐसा नहीं होने दे रही थी।
ज्योति ने बताया कि वीरवार शाम को वो लुधियाना गई और बेटा रैणक बाजार काम पर चला गया। साहिल ने बताया कि रात को वह दुकान से घर वापस आया तो मकान मालकिन ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर वह अपने दोस्त के घर जाकर सो गया। सुबह उसकी मकान मालकिन दोस्त के घर आई और कहा कि उसके पिता को कुछ हो गया है।
वह घर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता की शरीर पर जख्मों के निशान थे और उनकी मौत हो चुकी थी। यह पता चलते ही ज्योति भी लुधियाना से वापस आ गई। बाद दोपहर तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
मोहल्ला निवासियों ने बताया कि मकान मालकिन मोहल्ले में गलत काम करवाती थी। आए दिन उसकी किसी न किसी के साथ लड़ाई होती थी। इससे पूरा मोहल्ला परेशान था। एसीपी सुखदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।