जालंधर/अनिल वर्मा। दोमोरिया पुल के नजदीक रिहायशी नक्शे की तर्ज पर बनाई गई दो मंजिला कारोबारी इमारत के लंबे विरोध के बाद आज बिल्डिंग विभाग के एटीपी रविंदर कुमार, बिल्डिंग इंस्पैक्टर मनीष अरोड़ा ने कमिशनर करनेश शर्मा के आदेशों पर सील कर दिया।
यह इमारत कांग्रेसी नेता के पीए की सिफारिश पर तैयार करवाई गई थी। निर्माण दौरान ही इस इमारत का नक्शा रिहायशी पास करवाया गया मगर मौके पर बड़े बड़े हाल तैयार किए गए जहां एक फर्नीचर का शौरुम खोलने की तैयारी थी।
पीए के दबाव कारण बिल्डिंग विभाग की ओर से इस निर्माण को नहीं रुकवाया गया और देखते ही देखते यहां बड़ी इमारत तैयार हो गई।
मामले में अब चंडीगढ़ तक शिकायतें हुई तो बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों ने अपनी स्किन सेव करने के लिए पीए को झटका देकर सिफारिशी इमारत को सील कर दिया।
इसी के साथ बड़ा सईपुर अंबेदकर पाक के नजदीक दो फैक्टिरयां तथा प्रवासी मजदूरों के लिए तैयार किए गए रिहायशी क्वार्टरों को भी सील कर दिया गया। एमटीपी मेहरबान सिंह ने कहा कि सभी एटीपी तथा इंस्पैक्टरों को अपने अपने सैक्टरों में बन रही अवैध बिल्डिंगों का काम तुरन्त बंद करवाने के आदेश दिए गए हैं इसी के साथ आने वाले दिनों में कई अन्य अवैध इमारतों को सील किया जाएगा।