जालंधर (वरूण)। स्पैशल आप्रेशन यूनिट की टीम ने नशीले पदार्थ सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र करन कुमार निवासी वार्ड नंबर 13 दानामंडी पट्टी तरनतारन, नरिंदर कुमार उर्फ राजन पुत्र तिलक राज निवासी पिंड भिंडी सैदा अजनाला अमृतसर के तौर पर बताई गई है।
जानकारी देते हुए डीसीपी जसकिरन जीत सिंह तेजा, एडीसीपी गुरबाज सिंह, एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एसआयू के इंचार्ज अशोक कुमार गश्त के दौरान पुली नहर बाबा बुड्ढा जी नगर मिट्ठु बस्ती पर मौजूद थे। तभी उक्त आरोपी पैदल आते दिखाई दिए। ।जब टीम ने शक के आधार पर अमित की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 130 ग्राम हैरोइन और नरिंदर के कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।