राज्य स्तरीय युवा उत्सव के शुभारंग अवसर पर बोले कृषि मंत्री
ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को उभारने तथा उन्हें उचित मंच प्रदान करने तथा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए युवा उत्सव एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। यह बात कृषि, मत्स्य, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज यहां इंदिरा स्टेडियम में 37वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, लोगों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा उत्सव के माध्यम से भी सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन से भी कई प्रतिभाएं सामने आएंगी। इसके अतिरिक्त युवाओं को हिमाचल प्रदेश की विविध सांस्कृतिक विरासत का भी ज्ञान होगा। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि इन दिनांे ऊना ज़िला राज्य स्तरीय युवा उत्सव तथा सांसद खेल महाकुंभ जैसे दो बड़े आयोजनों की मेजवानी कर रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से निखार कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की विशेष पहल पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का ऊना के बाथू में सांसद खेल महाकुंभ चल रहा है। इस अनूठे आयोजन के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे आने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल, वालीबॉल, फुटबाल, कुश्ती और एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए लगभग 2100 टीमों का पंजीकरण किया गया है। इस बार खेल महाकुंभ में लड़कियां भी बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं। इन स्पर्धाओं के विजेताओं को लगभग 50 लाख रुपये के नकद ईनाम दिए जाएंगे तथा हजारों प्रतिभागियों को टी-शट्र्स व अन्य खेल सामग्री भी दी जाएगी। इसके अलावा सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने तथा उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए एक करोड़ रूपये की राशि व्यय करने का प्रावधान किया गया है।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हजारों युवाओं के जुडऩे से इस खेल महाकुंभ के बहुत ही उत्साहजनक परिणाम सामने आएंगे तथा आने वाले समय में यहां से कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलेंगे जोकि राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इन्हीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से ओलंपिक मैडल विजेता भी निकलेंगे। उन्होंने कहा कि अब देश के अन्य राज्यों के सांसद भी अनुराग सिंह ठाकुर का अनुसरण करते हुए अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन करवाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। उन्हांेने कहा कि सांसद महाकुंभ की तर्ज पर सांस्कृतिक स्पर्धाओं के महा आयोजन पर वे खेल मंत्री से बात करेंगे ताकि हिमाचल के कलाकारों को भी बेहतर अवसर प्राप्त हों।
इससे पहले कृषि मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारंग किया।
उपनिदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग संजय शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हिमाचल के सिरमौर और लाहौल स्पिति को छोड़कर शेष सभी 10 ज़िलों के 15 से 29 वर्ष की आयु के कुल 512 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 266 युवक तथा 209 युवतियां शामिल हैं।
इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा जनक सिंह व प्राथमिक देवेन्द्र चंदेल, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी रविन्द्र सभ्रवाल के अलावा विभिन्न जिलों से आए खेल अधिकारी, सांस्कृतिक दलों के प्रभारियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।