![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
मात्र 11 रूपये की पर्ची पर होगा मरीज का इलाज , अब कामगारों को स्वास्थ्य उपचार के लिए नहीं पड़ेगा भटकना
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी में अब गरोब लोगों को स्वास्थ्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। श्री श्याम ट्रस्ट ने बद्दी में चैरिटेबल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल खोल दिया है। इस अस्पताल में मात्र 11 रुपये खर्च करके इलाज होगा। 11 रुपये में ही एक दिन की दवाई मिलेगी। इसके अलावा अस्पताल में खून जाने करने के लिए प्रयोगशाला खोली गई है जिसमें सरकारी अस्पताल के दामों के बराबर टैस्ट के पैसा लिया जाता है।
श्री श्याम ट्रस्ट के संस्थापक प्रदीप गर्ग, राजेश मितल, राकेश बंसल व दलीप तिवारी ने पंचकूला के 14 सेक्टर में यह अस्पताल पिछले तीन साल से चल रहा है। वहां पर प्रतिदिन 350 ओपीडी है। यहां पर 18 चिकित्सक उपचार के लिए आते है। पंचकूला में खुले अस्पताल के सफल होने पर श्री श्याम ट्रस्ट ने इसे अब बद्दी में खोलने का फैसला लिया है। ट्रस्ट ने कुछ माह पूर्व इसे बरोटीवाला में खोला था लेकिन बद्दी से दूर होने के कारण वहां पर ओपीडी नहीं बढ़ रही है। ट्रस्ट का मानना है कि इसे बद्दी में खुलने से जहां ओपीडी बढ़ेगी वहीं अस्पताल में और सुविधाएं रोगियों को मुहैया कराई जाएगी।
बद्दी के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के फेस टू चौक पर यह बद्दी साई मार्ग पर अस्पताल खोला गया है। वर्तमान में अस्पताल में एक सामान्य रोग का चिकित्सक व एक दंत चिकित्सक को तैनात किया हुआ है। अस्पताल सुबह 9 बजे से सांय सात बजे तक अपनी सेवाएं देगा। श्री श्याम ट्रस्ट के संस्थापक प्रदीप गर्ग ने बताया कि अस्पताल में खांसी जुखाम, बुखार, छाती रोग, चर्म रोग, शुगर, बीपी, जोड़ों का दर्द, स्त्री रोग, खून की कमी, उल्टी दस्त, गर्दन व कमर दर्द तथा बाल रोग के जांच कर दवाई दी जाती है।
प्रदीप गर्ग ने बताया कि धीरे धीरे बद्दी में लोगों को और सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। चर्म रोग व नेत्र के रोग के लिए भी यहां पर रोगियों के और भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। विशषज्ञ चिकित्सकों को यहां पर रोगियों की सहुलित के अनुसार बुलाया जाएगा।