राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में गोल्डन जुबली वर्ष पर जश्न का माहौल
उद्योगों के कार्यों का समय पर निष्पादन करना पहली प्राथमिकता – पवन कुमार
बददी\सचिन बैंसल:हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पचासवां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया । इस अवसर पर जहां कार्यालय परिसर को साफ सफाई करके चाक चौबंद बनाया गया वहीं बिल्डिंग के आस पास फैली गंदगी को साफ किया गया । कार्यालय चौथी मंजिल पर होने के कारण लम्बे समय से बंद पडी लिफट को भी चालू किया गया है । साथ ही चारों ओर रंग बिरंगी सुंदर लडियों से परिसर को सजाया गया है ।
जानकारी देते हुए सहायक पर्यावरण अभियन्ता पवन कुमार ने बताया कि पचास वर्ष पूर्व 1974 को सेन्ट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का गठन किया गया था तथा उसी दिन से हिमाचल राज्य नियंत्रण बोर्ड पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । हमारा मुख्य कार्य वायु प्रदूषण, प्लास्टिक अपशिष्ट, जलवायु परिवर्तन और वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को नियंत्रित करने के उपायों को लागू करना है । जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना और सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना प्रमुख है ।
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचपीएसपीसीबी) होटलों के लिए हिमाचल प्रदेश ग्रीन स्टार रेटिंग पहल करने वाला पहला राज्य बना है, जो हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण के संरक्षण और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्व पर्यटन इकाइयों को 3 से 5 ग्रीन स्टार प्रदान कता है । उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प सभी औपचारिकताएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करके हर सहूलियत उद्योगों को प्रदान करना है ।