ऊनाः (सुशील पंडित)। जिला ऊना के गांव बसाल में वंदे भारत एक्सप्रैस पर पथराव हुआ है। यह घटना तब हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अम्ब-अंदौरा और ऊना होते हुए नई दिल्ली जा रही थी। इस हमले में ट्रेन के चार कोच ई-1, ई-2, सी-7 और सी-10 को नुक्सान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब एक बजे गांव बसाल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पथराव के दौरान दो कोचों के शीशे टूट गए हैं जबकि दो पर पत्थरों के निशान पड़ गए हैं। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और ऊना पुलिस की टीमों ने घटनास्थल के आसपास के गांवों में जाकर लोगों से पूछताछ की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है और दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर लगातार हो रहे पथराव के मामलों ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।